खेलो,कूदो,मौज मनाओ
खुद भी हँसो और सबको हँसाओ|
हँसना ही तो जीवन है
और हँसाना सत्कर्म है
हँसने से तुम होगे स्वस्थ
कहलाओगे बिल्कुल मस्त
ख़ुशी की ये एक प्याली है
हँसना तो बात निराली है|
इस छोटी सी दुनिया में आपको मिलेंगी मेरी रचनाएं और कुछ अपनों के दिल से निकली बातें, यादें जिन्हें संजो कर रखना अच्छा लगता है.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें