10/20/2010

मेरी अभिलाषा


यह मेरी अभिलाषा है
दुनिया मे नाम कमाऊ मै
सूरज की रौशनी के साथ
मंजिल पर बढती जाऊ मै
दुनिया रूपी आसमान के 
तारों मै झिलमिलाऊ मै 
यह मेरी अभिलाषा है
दुनिया मे नाम कमाऊ मै
पीछे न पैर  हटाऊ मै
मंजिल पर बढती जाऊ मै 
यह मेरी अभिलाषा है
दुनिया मे नाम कमाऊ मै

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें