अच्छे और बुरे में
फर्क बताया थैंक यू
इसीलिए ये सारा
खेल रचाया, थैंक यू
पहले पहल लगा,
क्या लोग ऐसे भी होते है ?
वो बोले तो जाना कि
तेरा मैसेज क्या है, थैंक यू
जीवन का एक और
पाठ पढाया,थैंक यू
एक बार फिर मेरा
साथ निभाया,थैंक यू !
थैंक यू !
इस छोटी सी दुनिया में आपको मिलेंगी मेरी रचनाएं और कुछ अपनों के दिल से निकली बातें, यादें जिन्हें संजो कर रखना अच्छा लगता है.....
एंड थैंक यु टू यु...कविता के लिए :)
जवाब देंहटाएं