11/09/2010

मंजिल होगी तेर पास

मंजिल दूर नहीं तू मत डर 
जीत तेरी होगी हिम्मत कर
इतिहास इसका गवाह है 
हिम्मत वाला ही जीता है  
झूठ का दूर करदे दलदल 
सच से जीवन करदे उज्वल
जीवन से मत हो तू निराश 
मेहनत से मत हो तू हताश 
जीत होगी तेरे पास 
जीत होगी तेरे साथ
मंजिल होगी तेरे पास|

3 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही बढिया बात कही है आपने. शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. बिलकुल सही कहा आपने, जीत उसी की होती है जिसमे जीतने का जज्बा हो |
    sparkindians.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. बिलकुल सही कहा आपने,
    किस खूबसूरती से लिखा है आपने। मुँह से वाह निकल गया पढते ही।

    जवाब देंहटाएं