10/23/2010

स्टार्ट मेन्यू का रूप बदलना [विंडो एक्सपी]

स्टार्ट मेन्यू का रूप बदलना [विंडो एक्सपी] -

सबसे पहले टास्कबार पर स्टार्ट बटन पर राईट क्लिक करें| properties पर क्लिक करें|
टास्कबार एंड स्टार्ट मेन्यू properties की विंडो खुलेगी


यहाँ आपको दो तरह के स्टार्ट मेन्यू मिलेंगे| 
१.स्टार्ट मेन्यू तथा २.क्लासिक स्टार्ट मेन्यू -

स्टार्ट मेन्यू

क्लासिक स्टार्ट मेन्यू.


अपने 
 पसंद का स्टार्ट मेन्यू चुने| apply करें ओके करें| इतना ही नहीं आप इनके सामने बने Custamize बटन को क्लिक कर स्टार्ट मेन्यू को अपनी सुविधा अनुसार बना सकते है|





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें