जब कभी हम बहुत खुश होते है तब ईश्वर का धन्यवाद करते वक्त भक्ति में मन अनायास ही कुछ पंक्तियों की रचना कर देता है | ऐसा मेरे साथ भी कई बार हुआ है | ईश भक्ति की यह छोटी-छोटी शब्द रचनाये प्रस्तुत कर रही हूँ |
साईं की महिमा का मैं कैसे करूँ बखान
राम-कृष्ण भक्ति
मान लो शबरी या तो सुदामा
साईं भक्ति -
साईं की महिमा का मैं कैसे करूँ बखान
सबसे अच्छी स्तुति यही,मैं ले लूँ तेरा नाम |
साईं राम ,साईं राम
राम-कृष्ण भक्ति
मान लो शबरी या तो सुदामा
ओ मोरे कृष्णा,ओ मोरे रामा ||
मसीह भक्ति
यीशु नाम का एक मसीहा
परमेश्वर का बेटा वो
हम सबको चंगाई देता
दया का है सागर वो |
तुम कितनी बड़ी हो नेहा? लगता है तुम्हारी रचनाओं का कद तुमसे भी ऊंचा है. बस लिखती रहो इसी तरह! अश्विनी रॉय
जवाब देंहटाएं