11/20/2010

सी.बी.मैथ्यूस 'आगा' की शायरी -5

यह शायरी मेरे दादाजी स्व.सी.बी.मैथ्यूस 'आगा' द्वारा लिखित है | उनका जन्म सन १९१९ में हुआ था तथा उनकी मृत्यु २००९ में हुई| उन्होंने अपने जीवन में कई उम्दा शायरी लिखी|अपने जीवन के अंतिम वर्षो में वह अपनी कुछ शायरी हमें लिखवाया करते थे  उनमे से कुछ ही आज मेरे पास मौजूद है| जो में आपके सामने प्रस्तुत कर रही हूँ 


मिट जाएगी तारिखियाँ 
बातिल जुदा हो जायेगा 
जब हमारे दिल में वो 
जलवानुमा हो जायेगा |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें