12/05/2010

विंडो मूवी मेकर में अपनी एनिमेशन मूवी बनाना

एनिमेशन मूवी बनाने के लिए सबसे पहले आपको बहुत सारे चित्र थोड़े थोड़े बदलाव करके बनाने होंगे
चित्रों को बनाकर उन्हें कम्प्यूटर में सेव करें |
बाकि काम हम विंडो मूवी मेकर में करेंगे |

विंडो मूवी मेकर में अपनी एनिमेशन मूवी बनाना -

प्रोग्राम मेन्यू  में विंडो मूवी मेकर पर क्लिक करें
इसकी विंडो खुलेगी -


फाइल पर क्लिक करें
न्यू प्रोजेक्ट पर क्लिक करें
बायीं और दिए गए मूवी टास्क में से इम्पोर्ट पिक्चर पर क्लिक करें





अपनी बनायीं तस्वीरों को कम्प्यूटर से इम्पोर्ट करें-

तस्वीरें इम्पोर्ट हो गयी है-


अब चित्रों को storybord तक ड्रेग  करके ले जाये-  

सारे चित्र सही प्रकार लगने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा -

अब हम इस पर vidieo effect डालेंगे 
इसके लिए मूवी टास्क के अन्दर view vidieo effect पर क्लिक करें  
यहाँ आपके सामने कई vidieo effect प्रदर्शित होंगे 


 यहाँ में फिल्म का प्रभाव दिखाने  के लिए फिल्म एज ओल्ड vidieo effect का इस्तेमाल करुँगी 
फिल्म एज ओल्ड vidieo एफ्फेक्ट को सभी तस्वीरों तक ड्रेग करें 
effect add हो जाने पर तस्वीरों पर बना सितारे का निशान गहरा दिखाई देने लगेगा -

अब हमें तस्वीरें चलचित्र की तरह दिखाने के लिए समय सीमा ठीक करनी होगी 
इसके लिए स्टोरी बोर्ड के ऊपर show timeline का option है उस पर क्लिक करें 

अब एक एक तस्वीर को प्रदर्शित करने का सही समय तय करें ,तस्वीर पर क्लिक करके उसे सही समय तक ड्रेग करें 
समय सीमा तय कर ली गयी है 
अब हम मूवी का टाइटल डालेंगे 
इसके लिए मूवी टास्क के अन्दर make titles or credits  पर  क्लिक करें 
यहाँ आप से पूछा जायेगा आप टाइटल कहा लगाना चाहते है ?
में अपनी फिल्म का टाइटल सेलेक्टेड क्लिप पर जोड रही हूँ 
add title on the selected clip पर क्लिक करें 
फिल्म के लिए तय किया गया नाम डालें 

और सजाने के लिए more option में change the title animation पर क्लिक करें
अपने पसंद का animation चुनें 

change the text font and color पर क्लिक करें
टेक्स्ट और फॉण्ट चुनें 

done , add title to movie पर क्लिक करें 
टाइटल जुड़ गया है
टाइटल और फिल्म शुरू होने के बीच कुछ अंतर दिखाने के लिए हम इसमें transition effect डालेंगे 
इसके लिए मूवी टास्क में view transition effect पर क्लिक करें 
यहाँ में टाइटल वाली क्लिप के बाद fade taransition effect डाल रही हूँ 

transition को क्लिप तक ड्रेग करके ले जाएँ 

गाने के बिना फिल्म अधूरी लगती है ,अब हम इसमें गाना डालेंगे 
इसके लिए मूवी टास्क में import audio or music पर क्लिक करें 
अपनी म्यूजिक फाइल इम्पोर्ट करें 
 म्यूजिक फाइल इम्पोर्ट हो गयी है, जहां आप गाना लगाना चाहते है वहां इसे ड्रेग करें 

यह सब करते वक्त मूवी प्ले करके देखते रहे ,चित्र ,टाइटल गाना आदि व्यवस्थित कर दिए गए हैं सब कुछ हो जाने के बाद यह ऊपर प्रदर्शित चित्र की तरह दिखेगा |

अपने प्रोजेक्ट को सेव करें, प्रोजेक्ट शुरुआत से ही सेव करते रहना चाहिए |
मूवी प्रोजेक्ट  से पूरी तरह संतुष्ट होने पर हम इसे मूवी के रूप में सेव करेंगे |

इसके लिए मूवी टास्क में save to my computer पर क्लिक करें 
सेव मूवी विजार्ड की विंडो खुलेगी -
मूवी का नाम डालें |



नेक्स्ट पर क्लिक करें 


नेक्स्ट करें 


आप की मूवी सेव हो रही है |
सेव होने के बाद फिनिश पर क्लिक करें-

इस  प्रकार आपकी फिल्म तैयार हो जाएगी |
यह सिर्फ एक संक्षिप्त जानकारी थी |इस फिल्म में बस एक नाचते हुए लड़के का चलचित्र बनाया गया|
विंडो मूवी मेकर में बहुत अच्छी मूवी बनायीं जा सकती है |प्रतिभाशाली होने पर आप एक विस्तृत चलचित्र बना सकते है |
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी |
धन्यवाद 


11 टिप्‍पणियां:

  1. ज्ञानवर्धन का आभार.

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्छी जानकारी दी आपने..
    संयोग से मुझे एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में इसकी जरुरत भी थी..
    देखता हूँ प्रयोग करके...

    जवाब देंहटाएं
  3. यहाँ तो जानकारियों का खजाना भरा पडा है। बहुत उपयोगी ब्लाग है। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्‍छी जानकारी !!
    अच्छा ब्लॉग
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही लाजवाब और उपयोगी जानकारी दी आपने
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत बढिया जानकारी |

    जवाब देंहटाएं
  7. आप ने आगे पढ़े या read more का ऑप्सन क्यों नहीं लगाया हें

    पहला ब्लॉग अग्रीगेटर टूलबार

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत बढिया जानकारी के लिये आभार

    युनिक तकनीकी ब्‍लॉग

    जवाब देंहटाएं