ये किस्सा आज भी जब याद आता है तब हंसी की फुलझड़ियाँ छुटने लगती है| ये बात तबकी है जब मेरी भतीजी जय 3 साल की थी,मेरे भाई सुबह से ही उसके जन्मदिन की तैयारी में लगे थे,उन्होंने सजावट कर दी थी,खूब सुंदर सुंदर गुब्बारे,फरियाँ वगैरह लगा दिया|फोटोग्राफर को बोल कर आ गए,नमकीन,मिठाई,फ्रुट लाकर रख दिए| आस-पास के सभी बच्चों को न्योता दे दिया गया|इतना सब करते करते भैया थक गए वो थोडा ड्रिंक भी करते थे सो थोडा पीकर सो गए|अब शाम हुई बच्चे आये,फोटोग्राफर भी आ गया,अब मुख्य चीज केक लाना तो बाकी रह गया था और भाई थे जो गहरी नींद में सो रहे थे|फोटोग्राफर ने पूछा "अब क्या करेंगे"|तो मेरे भाभीसा इतने सीरियस होकर बोले "अब केला कटेगा"|और यह सुनते ही हम सबका हँसते हँसते बुरा हाल हो गया|ये जन्मदिन जब भी याद आता है तब हंसी आ जाती है|
- लवलीना मैथ्यूस
बच्चों के मुख से कभी-कभी बहुत ही रोचक बात निकल जाती हैं। वाह....वाह....हा...हा....।
जवाब देंहटाएं=============================
होली के अवसर पर हार्दिक मंगलकामनाएं।
सद्भावी -डॉ० डंडा लखनवी