3/12/2011

हाजिर-जवाब वीना

मेरी बेटी वीना जब 10 साल की थी ये बात तब की है |वो बड़ी हाजिर-जवाब व चंचल है |उसे सभी लोग बहुत प्यार करते है |घर परिवार में आस पड़ोस में सभी का मन लगाये रखती है | एक दिन की बात है   एक हमारे मिलने वाले है| उन्हें हर किसी की अच्छी बात भी बुरी लगती है एक दिन वह हमारे यहाँ आये और कहने लगे "अरे वीना ,मैंने आज तेरी तस्वीर अख़बार में देखी है | मोस्ट वांटेड  में|"  फिर जोर से हंस पड़े |उनकी बात सुनकर वीना एक मिनट  के लिए चुप हो गई फिर अचानक बोली "मैंने भी आपकी तस्वीर अखबार में देखी थी शोक-सन्देश में |" अब उनका मुँह देखने लायक हो गया था और हमारा हाल तो पूछिए ही मत |    
- लवलीना मैथ्यूस 

2 टिप्‍पणियां: