जीवन एक अनुभवों का भंडार है जिसमे हर पल नित नए अनुभव,नयी सीख,नया विश्वास,नयी राह मिलती है और ऐसा लगता है जैसे एक थके हुए पथिक को सुंदर घने पेड़ का साया मिल गया हो,जहाँ पर सुस्ता कर इंसान अपने जीवन के अच्छे बुरे पल को याद करके कभी मुस्कुराता है ,कभी गमगीन होता है इस बात का लेखाजोखा करता है की उसने क्या खोया, क्या पाया | बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हर दिन एक नया अनुभव लेकर आता है | इसमें कुछ यादें इतनी मन को छूने वाली होती है जब भी हम उन्हें याद करते हैं तो मन मुस्कुरा उठता है, कभी दिल भारी हो जाता है | कुछ अनुभव ऐसे होते है वो जब भी याद आते तब दिल गम से भर जाता है और ऐसा लगता है क्या ऐसे भी लोग होते है |
नव हस्ताक्षर के इस यादों के मेले पर आप पढेंगे मेरे द्वारा संजोयी कुछ ऐसी ही यादे |
- लवलीना मैथ्यूस
सच में यादें बहुत खूबसूरत होती हैं..... इंतजार रहेगा
जवाब देंहटाएंयादें .
जवाब देंहटाएंकुछ खट्टी कुछ मीठी.
आपकी यादों के संसार का इंतज़ार रहेगा.
शुभ कामनाएं.