2/28/2011

मुझे चाणक्य बना दो

मेरी बेटी वीना जब  ३ साल की थी उन दिनों में चाणक्य सीरियल चल रहा था | वो बड़े ध्यान से टीवी देखती थी | उसके बाल काफी बड़े हो गए थे , मैंने उसके पापा को कहा की इसके बाल कटवा दो  वो उसे लेकर नाई के पास पहुंचे | जब वीना को बाल काटने के लिए कुर्सी पर बिठाया गया तो वो बोली 'अंकल मुझे चाणक्य बना दो'| नाई बेचारा उसके पापा का मुँह देखने लगा उसके पापा को हंसी आ गयी |असल मैं चाणक्य सीरियल में ज्यादातर लोगो को गंजे देखकर मेरी बेटी वीना ने सोचा बाल ऐसे भी सेट होते है और यह भी कोई नई स्टाइल है | जब मुंडन हो गया वो घर आ गयी तब आईने मैं देख देख कर कहती की पापा ने मेरे बाल सेट करवाए है उसकी यह बात सुनकर हम सब बहुत हँसते | 
- लवलीना मैथ्यूस 

1 टिप्पणी:

  1. बहुत बढ़िया लगी.
    पंजाबी कहानी 'मुझे मोर बना दे माँ' याद हो आयी.
    शुभ कामनाएं.

    जवाब देंहटाएं